
Malti Johari's Podcast
जीवनशैली क्या हो? हम शान्त, आनन्दित कैसे रहें? ये प्रश्न सदा से मानव मन मेंं उठते रहे हैंं। विचारकों ने विचार करके, तरीक़े निकाले, उस तरह जीये। उनका जीवन शान्त, आनन्दित हो गया तो उन्होंने वे तरीके लिख दिये।भारत मेंं उन्हें शास्त्र नाम दे दिया गया। वेद, उपनिषद, गीता आदि।पूरे संसार में अनेकों व्यक्तियों ने इसके बारे मेंं लिखा। रुमी, लाओत्सू, आदि। पर, समय के बदलने के साथ-साथ उन शास्त्रों के मतलब भी बदल दिये गये। उसका परिणाम हम आज कर्मकांड, अंधविश्वास आदि के रूप मेंं देख रहे हैं।मुझे लगा उन पुस्तकों के सही रूप को हिन्दी भाषा मेंं लिख दूं तो मैंने कुछ पुस्तकों का अनुवाद कर दिया।
Malti Johari's Podcast
1. Patanjali Yog Darshan: Episode 1
•
Malti Johari
Patanjali was a saint who has written three books (shastra). The first is on grammar - Mahabhashya, the second is on health - Ayurveda, and the third book is on the meeting of the body, mind and soul - Yoga Darshan.
Malti Johari has translated the third book containing 196 sutras of Patanjali's Yoga Darshan in Hindi from the original sanskrit.
Patanjali has shown a scientific and systematic method of disciplining the body, mind and the soul through 8 yoga - Ashtang Yog.
In this episode Patanjali gives an introduction to his Yog darshan, on what is yoga and why it is needed in our lives.